Saturday 16 May 2020

रंगान्दोलन की कुछ यादें जब मैं विद्यार्थी रंगकर्मी था आज का स्वामी राम शंकर










 ईदगाह में किरदार याद नहीं पर पहली एक लाइन के पीछे अकेला सबसे पीछे

मेरे जीवन का वो काल जिसे - जब जब याद करता हूँ मन रोमांचित हो जाता है। न जाने कहा से इतना साहस आ गया मुझमे, प्रतिरोध का जो ढंग हमनें अपनाया वो मेरे कल्पना से परे था, मुझे आज भी याद है मैं रात भर सोचता रहा कि क्या ये सही होगा ? कही ऐसा तो नहीं कि मैं समाज के सामने मजाक बन कर रह जाउँगा खैर सोचते - सोचते कब नींद लग गयी पता ही नहीं, प्रातः काल उठा, विश्व रंगमच का दिन था वर्ष 2008, खादी की धोती घर में थी पहन कर अपनी रेंजर साईकिल पर निकल पड़ा और गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने का कर बैठ गया कुछ देर बाद जिलाधिकारी महोदय से मिलना हुआ ज्ञापन दिया और फिर शुरू हुआ आंदोलन की दुनियाँ में एक रंगकर्मी का गाँधी वादी प्रतिकार का अनूठा आंदोलन।
 खुला बदन, बदन पर लिखे नारे, जेब में कुल एक हज़ार रूपये और दिल्ली पहुँच कर प्रधानमंत्री से अपने गोरखपुर के अधूरे प्रेक्षगृह निर्माण कार्य को पूरा कराने की प्रार्थना। कई शहरो से होते हुये देश की राजधानी पहुँचा ज्ञापन दिया मुझे ये भी नहीं मालूम था कि जिस शहर में जा रहा हूँ उस शहर में किस जगह रुकुंगा। कानपुर की घटना याद है सम्भवतः नाम रणविजय सिंह जागरण में पत्रकार थे उन दिनों, पूछे कहा रहेंगे हमने कहा नहीं पता बोले मेरे कमरे पर आज रात रुक जाइये फिर जहा निकलना होगा आप सुबह निकल जाइएगा।दिल्ली में लाइव इंडिया की पत्रकार पल्ल्वी जैन से मिलना हुआ बड़े अच्छे तरिके से हमारा सहयोग किया प्रेक्षगृह पर एक बड़ी स्टोरी शूट कर दिखाया। वापस आते वक्त भी कुछ शहर हमने शामिल किये जिनमे प्रयागराज प्रमुख था जब स्टेशन से बाहर उतरे तब लोग मुझे पहचान कर बोले स्वागत है कल आपकी न्यूज़ टीवी समाचार में देखा, गोरखपुर जब पहुंचे तब दैनिक जागरण ने बहुत अच्छे ढंग से मेरे रंगान्दोलन को अगले दिन के समाचार पत्र में प्रकाशित किया और इसी घटना के बाद मेंरा संसार से मन उचट गया कुछ माह बाद नवम्बर 2008 में चुपके से घर छोड़ कर हम अयोध्या में दीक्षा लेकर ख़ुद की खोज में लग गये आगे कि ढेरो बाते पर  फिर कभी। ....








Thursday 14 May 2020

Images of Digital Baba at Kumbh Mela 2019 Prayagraj




































कुम्भ मेला 2019 के दौरान लोगो द्वारा ली गयी तस्वीरें जो अलग अलग व्यक्तियों ने मुझे मेल किया इससे एक बात तो तय हैं कि आप अपने मक़सद में खुद को लगाये रखिये आपकी यादों को लोग खुद सहेजने लगेंगे और आप तक पहुंचा भी देंगे तस्वीर खींचने वाले सभी सुधी शुभेक्छु जन को साधुवाद।

Thursday 30 April 2020

DigitalBaba images Photographer Prafull Gopalganj Bihar


Photographer Praful Gopalganj Bihar
इस तस्वीर की कहानी अभिषेक गोस्वामी जी अपने ब्लॉग के लिये हमसे बातचीत करने आये थे गोपालगंज बिहार के कुचायकोट में हम फरवरी 2020 में श्रीराम कथा सुनाने गये थे वीडियो dslr से शूट करना था पर माइक स्पोर्ट नहीं किया तो मोबाईल से ही शूट कर लिया जब तक वो लोकेशन डिसाइड कर रहे थे तब तक हमने प्रफुल्ल से कहा कुछ तस्वीरें अपने इस dslr से खींच लीजिये जिनमे से ये पांच तस्वीर मुझे बेहद पसंद आयी इन बेहतरीन यादो के लिये बहुत बहुत शुक्रिया
वीडियो देखने के लिये लिंक https://www.youtube.com/watch?v=oZQPpY-fwus&t=259s